एक बूँद ओस की
धुली-धुली
खिली-खिली
मनचली ! !
मनचली ! !
ढलकती पत्तों से
रुक जाती है एक फूल पर
चूमती पंखुडियां
चूमती पंखुडियां
झूमती....करती अठखेलियाँ
भ्रमर राग पर नाचती !!
न है आस उसे सागर की
न है प्यास उसे गागर की
धरा गोद में समा जाती है
मिटटी में मिल जाती है
भर जाती है ताजगी
हर कण में ...जिसे वो छू जाती है !!
भ्रमर राग पर नाचती !!
न है आस उसे सागर की
न है प्यास उसे गागर की
धरा गोद में समा जाती है
मिटटी में मिल जाती है
भर जाती है ताजगी
हर कण में ...जिसे वो छू जाती है !!
No comments:
Post a Comment