धुल रही थी रात उजली चांदनी में
जैसे चांदी का वर्क चढ़ा दिया हो इस जहाँ पर
बस रेत ही लग रहा था स्वर्णिम सा
बचपन में शंख कान से लगा सागर को सुना था
आज आँखों के सामने था सागर
पर लग रहा था स्वर उसका मधिम सा
धडकनों की आवाज़ गूँज रही थी
कभी मैं सागर को देखती ,कभी रेत को
अचानक मैं बोल उठी
"देख रहे हो बैठे है हम तुम यहाँ
पर दिख रही है एक ही परछाई"
कुछ पल देखता रहा मुझे, बिना पलक झपकाए
बोला "यह हमारी ,तुम्हारी परछाई नहीं
यह तोह है उस मन की परछाई
जिसमे दो मिलकर एक हो गए हैं"
मेरे अधरों पे मुस्कान खेल रही थी
और मैं सोच रही थी.....
कितना सहज है यह प्रेम ........
जैसे चांदी का वर्क चढ़ा दिया हो इस जहाँ पर
बस रेत ही लग रहा था स्वर्णिम सा
बचपन में शंख कान से लगा सागर को सुना था
आज आँखों के सामने था सागर
पर लग रहा था स्वर उसका मधिम सा
धडकनों की आवाज़ गूँज रही थी
कभी मैं सागर को देखती ,कभी रेत को
अचानक मैं बोल उठी
"देख रहे हो बैठे है हम तुम यहाँ
पर दिख रही है एक ही परछाई"
कुछ पल देखता रहा मुझे, बिना पलक झपकाए
बोला "यह हमारी ,तुम्हारी परछाई नहीं
यह तोह है उस मन की परछाई
जिसमे दो मिलकर एक हो गए हैं"
मेरे अधरों पे मुस्कान खेल रही थी
और मैं सोच रही थी.....
कितना सहज है यह प्रेम ........
No comments:
Post a Comment