Friday, 9 December 2011

गहना !!!

साँसों की धागा में पिरो लूं एक माला
बस ला देना मुझे
कुछ सीपिया, कुछ मोतियाँ
लाल ,हरे, पीले
ला देना एक सूरजमुखी
एक लाल फूल
और देओदर के कुछ पत्ते ;
एक तारा लाना
सागर से एक आसमानी बूँद
धनुक का एक रंग
ले आना ये सब अपने संग
अंजुली में भर यह सब
उधेल देना तुम मेरी आँचल पे
पिरो लूंगी वोह माला तेरे प्यार की
तेरे एहसास की ,तेरे विश्वास  की
अपने ही हाथों से देना मुझे तुम पहना
होगा वोह मेरा सबसे प्यारा गहना ...

2 comments: