इस प्यार में
तेरे इंतज़ार में
मनं बावरा होता है
तेरे इंतज़ार में
मनं बावरा होता है
तेरे पायल के झंकार में
तेरी पायल मुझसे कुछ कहती है
कुछ राज़ खोलती है
सुनकर जो मेरी दुनिया डोलती है
तेरी पायल मुझसे कुछ कहती है
कुछ राज़ खोलती है
सुनकर जो मेरी दुनिया डोलती है
करती वोह मीठा सा शोर है
बंधे जो तुझे मुझे यह वोही डोर है
इसकी छन छन पे
नाचे यह मेरे मनं का मोर है
बंधे जो तुझे मुझे यह वोही डोर है
इसकी छन छन पे
नाचे यह मेरे मनं का मोर है
No comments:
Post a Comment